रांची : झारखंड एसीबी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित व्यवसायी श्रवण जालान के रांची स्थित घर, ऑफिस और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित उनके प्रतिष्ठान ‘रानी सती प्लाई एंड डेकोर’ पर भी की गई।
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी IAS विनय चौबे से जुड़े शराब घोटाला मामले की जांच के तहत की गई है। एसीबी को इनपुट मिले थे कि विनय चौबे ने अपनी अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा श्रवण जालान के माध्यम से विभिन्न जगहों पर इन्वेस्ट किया है। इसी आधार पर एसीबी टीम ने कई लोकेशनों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड मिल सकते हैं, जो आगे की जांच में अहम साबित होंगे। एसीबी की टीम पूरे मामले में और भी ठिकानों की जांच कर सकती है।

0 Comments