Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रांची सहित राज्य भर में बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़, 12 मासूम बच्चे बरामद, 13 गिरफ्तार

Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में बच्चा चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रांची पुलिस ने व्यापक छापेमारी अभियान के दौरान 12 अपहृत बच्चों को सकुशल बरामद किया है, जबकि गुलगुलिया गैंग के 13 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा करीब दो दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस सनसनीखेज खुलासे की जानकारी राकेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।बोकारो, धनबाद, चाईबासा और रांची से चुराए गए थे बच्चे

एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि बरामद किए गए सभी बच्चे बोकारो, धनबाद, चाईबासा और रांची के विभिन्न इलाकों से चोरी किए गए थे। फिलहाल सभी बच्चों को धुर्वा थाना लाया गया है, जहां उनकी देखरेख की जा रही है। पुलिस अब इन बच्चों के परिजनों की पहचान और तलाश में जुट गई है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ने पर डीएनए टेस्ट के जरिए भी बच्चों के माता-पिता की पहचान कराई जाएगी।

अंश-अंशिका मामले से खुली पूरी कड़ी

एसएसपी के अनुसार, धुर्वा थाना क्षेत्र से अंश और अंशिका के लापता होने के बाद रांची पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए झारखंड समेत कई अन्य राज्यों में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान शुरू किया था। इसी अभियान के दौरान बच्चा चोर गिरोह का नेटवर्क सामने आया, जिसकी पहचान गुलगुलिया गैंग के रूप में हुई है।

Post a Comment

0 Comments