Hazaribagh: इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हदारी स्कूल के पीछे अवैध मादक पदार्थ की खरीद–बिक्री की गुप्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम द्वारा छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 5 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन 2.2 ग्राम) एवं 10 पुड़िया गांजा (कुल वजन 129.8 ग्राम) बरामद किया गया। साथ ही तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन एवं एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन भी जब्त की गई। डी.डी. किट से जांच में बरामद सामग्री के मादक पदार्थ होने की पुष्टि हुई।
इस संबंध में थाना प्रभारी इचाक के लिखित बयान के आधार पर इचाक थाना कांड संख्या 09/26, दिनांक 17.01.2026 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20/21(a)/22(a)/27/29 के तहत कार्रवाई की गई है। पूछताछ के क्रम में अन्य नशा कारोबारियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके विरुद्ध आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम: मो0 सोनू, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता– स्व0 मो0 नसीम, निवासी– बुचडटोली, थाना सदर, हजारीबाग, राशिद हुसैन, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता– अनवर हुसैन, निवासी– सुभाष मार्ग, नाला रोड, जैन मंदिर गली, थाना सदर (बड़ा बाजार ओपी), हजारीबाग, मो0 शहनवाज, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता– अली हुसैन, निवासी– जाकिर हुसैन रोड, गौस नगर, थाना सदर (बड़ा बाजार ओपी), हजारीबाग, मनोज कुमार मेहता, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता– स्व0 भीम नारायण मेहता, निवासी–करियातपुर, थाना इचाक, हजारीबाग,करण कुमार, उम्र करीब 29 वर्ष, पिता– कृष्ण प्रसाद मेहता, निवासी– हदारी, थाना इचाक, हजारीबाग, विवेक कुमार, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता– मोती प्रसाद मेहता, निवासी– करियातपुर, थाना इचाक, हजारीबाग, पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हजारीबाग जिले में नशा कारोबार के विरुद्ध अभियान लगातार और सख्ती के साथ जारी रहेगा तथा किसी भी सूरत में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

0 Comments