Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजारीबाग में कांग्रेस की जोरदार बैठक: मनरेगा बचाओ संग्राम तेज, VB-G RAM G योजना के खिलाफ रणनीति तय

पॉलिटिकल अफेयर कमिटी की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर दिया बल

हजारीबाग : हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को बदलकर विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण (VB-G RAM G) योजना लागू करने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हुए एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठक आयोजित की। इस बैठक में हर प्रखंड और जिला मुख्यालय स्तर पर घेराव, विरोध प्रदर्शन तथा योजना को पारित होने से रोकने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल ने की। बैठक का संचालन मोहम्मद दिलदार अंसारी जबकी धन्यवाद ज्ञापन जिला कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने किया । बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर VB-G RAM G करने और इसके ढांचे में बदलाव करने से योजना की मूल भावना कमजोर हो रही है। मनरेगा, जो महात्मा गांधी की विचारधारा पर आधारित दुनिया की सबसे बड़ी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है, करोड़ों ग्रामीण परिवारों की आजीविका की रीढ़ बनी हुई है। इस योजना में 100 दिनों की रोजगार गारंटी के साथ केंद्र द्वारा मजदूरी का पूरा खर्च वहन किया जाता था। नई प्रस्तावित योजना में रोजगार की अवधि 125 दिनों तक बढ़ाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकारों पर 40% (कुछ राज्यों में 10%) वित्तीय बोझ डालने, कृषि मौसम में काम रोकने और केंद्रीकृत नियंत्रण बढ़ाने जैसे प्रावधानों से योजना प्रभावित होगी।

विपक्ष का आरोप है कि यह महात्मा गांधी के नाम को हटाने और गरीब-मजदूरों के अधिकारों को कमजोर करने की साजिश है। कांग्रेस नेता जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा, "मनरेगा कांग्रेस की देन है, जो ग्रामीण भारत की गरीबी और बेरोजगारी से लड़ने का सबसे मजबूत हथियार साबित हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा इसका नाम बदलना और ढांचा बदलना महात्मा गांधी की विरासत पर हमला है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बैठक में तय की गई प्रमुख रणनीतियां निम्नलिखित हैं - हर प्रखंड स्तर पर घेराव और विरोध प्रदर्शन आयोजित करना, जिसमें स्थानीय कार्यकर्ता और प्रभावित मजदूर शामिल होंगे- जिला मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर घेराव कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपना- VB-G RAM G योजना को संसद में पारित होने से रोकने के लिए जन-जागरण अभियान चलाना, जिसमें गांव-गांव जाकर लोगों को योजना के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाएगा।- महात्मा गांधी के नाम से संचालित मूल योजना को पूर्ववत रखने की मांग को जोर-शोर से उठाना।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर ऐलान किया कि यह लड़ाई अहिंसक और संवैधानिक तरीके से जारी रहेगी। बैठक में उपस्थित नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक इस मुद्दे पर संघर्ष करेगी, ताकि ग्रामीण मजदूरों का हक सुरक्षित रहे।

यह बैठक हजारीबाग जिले में "मनरेगा बचाओ संग्राम" का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो पूरे झारखंड और देश स्तर पर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान से जुड़ा हुआ है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि जब तक मनरेगा की मूल गारंटी बहाल नहीं होगी, विरोध जारी रहेगा । इसका विरोध राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए जिला स्तर प्रखंड स्तर एंव बूथ स्तर प्रखंड स्तर किया जाएगा । ये धरना प्रखंडों में 20 जनवरी 2026, से फरवरी 2026 तक करने का निर्णय लिया गया । जिसका शुभारंभ 28 जनवरी को विष्णुगढ़ प्रखंड 02 को फरवरी डांडी प्रखंड 03 फरवरी को इचाक तथा टाटी झरिया प्रखंड 05 फरवरी को बरही प्रखंड 06 फ़रवरी पदमा प्रखंड 07 फरवरी को चुरचू प्रखंड 10 फरवरी को कटकम दाग प्रखंड 11 फरवरी को चौपारण प्रखंड 14 फरवरी को केरेडारी प्रखंड 17 फरवरी को सदर प्रखंड 20 फरवरी को दारू प्रखंड में किया जाएगा ।  इसके अतिरिक्त जिला पॉलिटिकल एफेयर कमिटी की बैठक में नगर निगम चुनाव में महापौर के अतिरिक्त नगर के 36 वार्डो में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की सूची के लिए सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन तैयार कर जिला अध्यक्ष को सौपेगे।

मौके पर पॉलिटिकल अफेयर कमिटी के सदस्य पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, भीम कुमार, बिनोद कुशवाहा, आबिद अंसारी, विजय यादव, शैलेन्द्र कुमार यादव, दिगम्बर मेहता, केदार पासवान, अवधेश कुमार सिंह, रवि शंकर अकेला, गीता देवी, मोहम्मद जाविर, साजिद अली खान, मुकेश पासवान, परवेज अहमद के अतिरिक्त सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण प्रखंड के अध्यक्षगण कार्यकारिणी के सदस्यगण महिला, कांग्रेस युवा कांग्रेस, एनएसयुआई, कांग्रेस सेवादल सभी मंच मोरचा के अध्यक्षगण वरिष्ठ कांग्रेसजन सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments